The Unique poultry Business

 The Unique poultry Business 



मुर्गी पालन में मुर्गियों की विभिन्न प्रकार की नस्लों का पालन कर उनके अंडे एवं चिकन का व्यवसाय किया जाता है। मुर्गी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जो आपकी आय का अतिरिक्त साधन बन सकता है… यह व्यवसाय बहुत कम लागत में शुरू किया जा सकता है और इसमें मुनाफा (लाखों-करोड़ो) भी काफी ज्यादा है…

पोल्ट्री फार्मिंग एक ऐसा काम है जो कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है. मुर्गी पालन का काम पशुपालन से जुड़ा होता है.       



         

चिकन और अंडे की मांग लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए मुर्गी पालन (Poultry farming) एक बड़ा उद्योग बन गया है. इसे कुक्कुट पालन भी कहते हैं. पोल्ट्री फार्मिंग को एक छोटे से स्तर से लेकर बड़ी इंडस्ट्री के रूप में किया जा सकता है. केंद्र और राज्य सरकारें भी मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने स्तर पर लोन और ट्रेनिंग देने की सहूलियतें दे रही हैं. 

गांव-देहात में घर के पिछवाड़े छोटे स्तर पर भी मुर्गी पालन का काम किया जाता है और बैकयार्ड मुर्गी पालन के लिए भी सरकार मदद करती है. 



Comments

Popular posts from this blog

SENNA EXPORT

INDIA is the largest exporter of cereal products in the world